उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी द्वारा गांधी-वाड्रा परिवार पर लगातार हमला करने का जवाब दिया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, “इनको सनक है, मेरे परिवार के बारे में ही बात करते रहते हैं। 50 प्रतिशत इनका जो चुनावी भाषण होता है यही होता है कि नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया। लेकिन यह नहीं बताएंगे कि इन्होंने पांच सालों में क्या किया।”
Priyanka Gandhi Vadra in Fatehpur: Inko ye sanak hai, mere pariwar ke baare mein hi baat karte rehte hain. 50% inka jo chunaavi bhashan hota hai yahi hota hai ki Nehru ji ne kya kiya, Indira Gandhi ne kya kiya. Lekin ye nahi batayenge ki 5 saal mein inhone kya kiya. pic.twitter.com/ldWBxOyBpK
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2019
इसी बीच, प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों में पानी की कथित बर्बादी को लेकर तंज कसा है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह?”
जब पूरा बुंदलेखंड, वहाँ के नर नारी, स्कूलों के बच्चे, फसलें और पशु-पक्षी भयंकर सूखे का आतंक झेल रहे हैं हमारे प्रधान प्रचारमंत्री के स्वागत में पीने का पानी टैंकरों से बाँदा की सड़कों पर उड़ेला जा रहा है। यह चौकीदार हैं या दिल्ली से पधारे कोई शहंशाह? pic.twitter.com/LV4IYuwn2g
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 23, 2019
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि, प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। फिलहाल, कांग्रेस से इस सीट से अभी तक अपना कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया है। बता दें कि, वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।