अलग-अलग क्षेत्रों की दो बड़ी हस्तियां जब एक-दूसरे से मिलती है और अपने विचार शेयर करती है तो कई बार नई बातें सामने आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब दुनियाभर को शांति का संदेश देने वाली मलाला यूसुफजई और विश्व सिनेमा में अपने अभिनय का झंडा गाड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा एक-दूसरे से मिली।
नोबल प्राइज विजेता मलाला यूसुफजई ने सिर्फ 2 महीने पहले ही ट्विटर जॉइन किया है और तभी से वह अपनी जिंदगी के कई अहम अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को मलाला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फोटो शेयर की और अपना फैन मुमेंट सभी को बताया है। उन्होंने लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात की।
Can't believe I met @priyankachopra! ? #UNGA2017 pic.twitter.com/xo44LLm0T2
— Malala (@Malala) September 20, 2017
यूनिसेफ (यूएनआईसीईएफ) की गुडविल एंबेस्डर प्रियंका चोपड़ा संयुक्त राष्ट्र महासभा में श्ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्सश् में शामिल होने पहुंची थी इसी दौरान इन दोनों हस्तियों की मुलाकात हुई।
मलाला के ट्वीट को प्रियंका चोपड़ा ने रिट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”ओह मलाला! इसमें यकीन न करने वाली कोई बात नहीं है कि मेरी मुलाकात नहीं हुई। आप बहुत अच्छे दिल की हैं। आपने जितनी उपलब्धियां पाई हैं, मुझे उस पर गर्व है।”
Oh @Malala no words will be enough…I can't believe I..met..U!!You're just a young girl with so much heart..and such achievements.so proud. https://t.co/0S4IlkTNJ6
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 20, 2017
इन दोनों के ट्वीट्स ने लोगों का दिल जीत लिया और लोगों ने जमकर दोनों की तारीफ करते हुए अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
Two reigning powers of today and tomorrow ✌?️? #girlpower this pic is so beautiful and it brings peace
— Monisha (@PCs_BulletVest) September 20, 2017
Two powerful, strong, and driven women further empowering each other? A CONCEPT ????
— jaz (@desiavan) September 20, 2017
https://twitter.com/GonzaloMo/status/910568290358923265
इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अब से पहले प्रियंका को आमतौर पर उनके ट्वीट्स या पहनावे की वजह से ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन इस मौके पर प्रियंका की जमकर तारीफ हो रही हैं।
इसके अलावा प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाला के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया है। प्रियंका ने मलाला के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है। प्रियंका ने लिखा, ‘मैं इस लड़की के बारे में एक पूरा उपन्यास लिख सकती हूं कि यह कितनी स्मार्ट, प्रेरक और मजेदार है, लेकिन मैं कम शब्दों में ही इसके बारे में कहना चाहुंगी। मलाला तुम एक अगण्य ताकत हो और यह दुनिया जानती है।