एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने खोले अपने लव लाइफ के राज़, कहा- मैं हमेशा रिलेशनशिप में रही लेकिन..

0

मौजूदा समय में प्रियंका चोपड़ा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो काफी अच्छे दौर से गुजर रही हैं। वैसे प्रियंका कभी भी अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बोलती नजर नहीं आई हैं, मगर ‘इनस्टाइल’ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लव लाइफ से जुड़ीं काफी बातें की हैं।

प्रियंका ने अपने रिलेशनशिप्स के बारें में बात करते हुए कहा, “मैंने कुछ दिनों पहले एक स्टेटमेंट दिया था जिसे लोगो ने गलत समझा| मैंने कहा कि मैंने किसी को डेट नहीं किया, मैं सिर्फ रिलेशनशिप्स में रहीं हूँ| पहली बात, भारत में ‘डेट’ जैसा कोई कंसेप्ट नहीं हैं।

मैं जिनसे मिलतीं हूँ उनके साथ रिलेशनशिप में चली जाती हूँ और मैं अक्सर मूवी सेट्स पर लोगों से मिलतीं हूँ| मैं नहीं जानती कि यह क्या है मगर, कुछ नहीं हुआ| मैंने कई दोस्त बनाए मगर रोमांटिकली मेरे रिलेशनशिप्स उनके साथ ही हुए जिन्हें मैं काम के दौरान मिली।”

अपने आइडल मैन के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, “मुझे बस ऐसा इंसान चाहिए जो मुझे हँसा सके, कोई ऐसा जो स्मार्ट हो, इंटेलीजेंट हो और उसमें सेन्स ऑफ़ ह्यूमर हो| और मेरी यह बात मेरे टीनएज से नहीं बदली है|”

 

Previous articleIshant Sharma down with chikungunya, out of 1st against NZ
Next articleSuspended AAP MLA accuses Delhi govt of ‘favouring’ radio cab