कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरीश नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।बता दें कि, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही थीं।
फाइल फोटो- कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदीगौरतलब है कि, कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को एक ट्विटर यूजर ने उनकी बेटी का रेप करने की धमकी दी थी। जिसके बाद उन्होंने गोरेगांव पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। प्रियंका चतुर्वेदी को मध्य प्रदेश के मंदसौर मामले में वायरल हो रहे एक फर्जी संदेश को लेकर ये धमकी मिली है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में दो जुलाई को मुंबई के गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, एटगिरीशके1605 नाम के ट्विटर हैंडल से उनकी बेटी को रेप करने की धमकी दी गई। ट्विटर हैंडल पर जय श्री राम भी लिखा गया था, शिकायत के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामला सामने आने के बाद देश भर के लोगों और सभी दलों के नेताओं का उन्हें साथ मिला था, सभी ने ट्रोल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी टाइमलाइन पर अपमानजनक ट्वीट साझा किया। इस धमकी के बाद प्रियंका ने ट्विटर के माध्यम से ही मुंबई पुलिस को ये पूरा मामला बताया और मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Yes I plan to file an FIR. Also for kind attention of @MumbaiPolice , this fake quote with my pic is being shared on varioua FB pages with call for violence directed at me, I would request you to treat this as urgent. https://t.co/112Ctsa3Z4
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2018
कांग्रेस प्रवक्ता ने एक जुलाई की शाम को ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।’
भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
cc @MumbaiPolice please take action. https://t.co/Ujs7wLia9v— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 1, 2018