लेडी डायना के हस्तलिखित खतों ने नीलामी में तोड़े सारे पूर्वानुमान

0

ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना द्वारा बकिंघम पैलेस के प्रमुख स्टीवर्ड को अपने बेटों प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के बारे में हाथ से लिखे गए खतों ने एक नीलामी में बिक्री के सभी पूर्वानुमानों को धता बताते हुए करीब 15,000 पाउंड हासिल किए हैं।

Photo courtesy: ndtv

कैम्ब्रिज स्थित नीलामीघर शेफिंस ने कहा कि राजकुमारी डायना द्वारा अपने हाथ से लिखे गए ये पत्र ‘शाही यादगार का अनोखा नमूना’ हैं. प्रिंसेस ऑफ वेल्स कहलाने वाली भूतपूर्व राजकुमारी डायना ने जिस प्रमुख स्टीवर्ड सेरेल डिकमैन को ये खत लिखे थे, वह बकिंघम पैलेस में इस पद पर 50 वर्ष से ज़्यादा समय तक रहे थे।

खतों में राजकुमारी डायना ने लिखा था कि नए भाई को पाकर विलियम बहुत खुश है और वह उसे लगातार गले लगाता तथा चूमता रहता है।

भाषा की खबर के अनुसार, लेडी डायना के इन खतों से कुल 3,600 पाउंड हासिल होने की आशा की गई थी, लेकिन यह कुल 14,900 पाउंड में बिके। राजकुमारी ने 20 सितंबर, 1984 को अपने एक निजी खत में लिखा था, “विलियम अपने भाई को प्यार करता है और अपना पूरा समय हैरी से गले मिलने और उसे चूमने में बिताता है… वह अपने माता-पिता को भी मुश्किल से हैरी के पास जाने देता है।”

Previous articleकूड़ा बीनने वाले को गंगा नदी के तट पर झाड़ी में मिले 9.8 लाख रुपये के पुराने नोट
Next articleAAP dismiss reports of Kumar Vishwas’s exclusion from star campaigners’ list