राष्ट्रपति मुख़र्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुख़र्जी ने अभद्र संदेश भेजने वाले को किस तरह सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया?

0

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक व्यक्ति द्वारा उनको अश्लील संदेश भेजे जाने का दावा किया और अपने फेसबुक पेज पर इन संदेशों का स्क्रीनशॉट भी साझा किया.

अभद्र संदेश भेजने वाले इस व्यक्ति की पहचान पार्थ मंडल के तौर पर करते हुए शर्मिष्ठा ने कहा, ‘इस व्यक्ति को मैं बिल्कुल भी नहीं जानती और उसने बीती रात मुझे अश्लील संदेश भेजे. मैंने पहले इसे नजरअंदाज करने और ब्लॉक करने के बारे में सोचा, लेकिन फिर यह बात दिमाग में आई कि चुप रहने से उसका हौसला बढ़ेगा और वह अन्य शिकार ढूंढ लेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा के समक्ष शिकायत दर्ज करवाएंगी।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा, ‘मेरा ऐसा मानना है कि ऐसे लोगों और इनके संदेशों को सार्वजनिक तौर पर बेनकाब करना चाहिए. मैं उसे भी टैग कर रही हूं. कृपया इस पोस्ट को शेयर करें और इस ‘चूहे’ को टैग भी करें. ताकि इस तरह की हरकतों को हल्के में नहीं लिया जाए.’

शर्मिष्ठा ने कहा, ‘पुलिस के पास ऐसे हजारों मामले हो सकते हैं. मैं एक आम महिला के तौर पर लड़ूंगी और राष्ट्रपति के बेटी के तौर पर मुझे किसी विशेष तवज्जो की जरूरत नहीं है. पुलिस को ऐसे मामलों में समान लगन से काम करना चाहिए.’

(पीटीआई भाषा)

Previous articleKejriwal attacks Modi government with ‘goons’ remarks, BJP hits back with ‘blot’ jibe
Next articleStudents in Jamia Millia Islamia protest over ‘surprise checks’ by Delhi Police in hostels