राष्ट्रपति ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति जमीरूद्दीन शाह के खिलाफ जांच को मंजूरी दी

0

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति जमीरूद्दीन शाह के खिलाफ वित्तीय एवं अन्य अनियमितताओं के आरोपों की जांच करने की मंजूरी दे दी है।

एएमयू के विजिटर के तौर पर राष्ट्रपति ने यह मंजूरी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक प्रस्ताव पर दी है, जिस पर जनता दल के पूर्व सांसद वसीम अहमद ने एक ज्ञापन देकर कुलपति के खिलाफ आरोपों की जांच की मांग की थी।

इससे पहले, राष्ट्रपति मुखर्जी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति आर एल हंगलू के खिलाफ भी ऐसी ही जांच की मंजूरी दी थी।

भाषा की खबर के अनुसार, एएमयू कार्यकारी परिषद के सदस्य अहमद ने कुलपति शाह के खिलाफ जांच की मंजूरी का स्वागत करते हुए कहा कि यह काफी लंबे समय से लंबित था।

शाह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि कुछ ऐसे लोग उनके खिलाफ मुहिम चला रहे हैं जिनके अपने कुछ स्वार्थ हैं।

Previous articleUK police probe rape allegation at British Parliament
Next articleबेहद लंबा था अजय देवगन का शिवाय में किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने लगाया कट