बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे बिखेरने में कामयाब रही है। सूरज बड़जात्या की फिल्म ने केवल तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ 16 वर्षों बाद साथ आए सलमान की फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी। इससे पहले उन्होंने उनके साथ ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी हिट फिल्में दी थी।
एक बयान के मुताबिक, रिलीज के दो दिनों के भीतर ही ‘प्रेम रतन धन पायो’ के सिर्फ हिंदी संस्करण ने कुल 101.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने अपने रिलीज वाले दिन 40.35 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की और दूसरे दिन भी कमाई की दौड़ जारी रखते हुए फिल्म ने अपनी झोली में 31.03 करोड़ रुपये बटोर लिए।
फिल्म में सलमान के अलावा सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और अरमान कोहली भी हैं।
फिल्म कारोबार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करेगी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई। फिल्म के कारोबार में आज (रविवार) फिर वृद्धि की प्रवृत्ति रहेगी।”
फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। फिल्म तमिल और तेलुगू में भी प्रदर्शित हुई है।
सलमान खान के फैंस ने ट्विटर पर उन फिल्म आलोचकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिन्होंने प्रेम रतन धन पायो को एक खराब फिल्म कहा था ।
हैशटैग #PRDP9th100crFilmOfSalman इस समय ट्रेंड्स की श्रेणी में काफी ऊंचे स्थान पर था ।
पेश हैं ट्विटर पर होने वाली बात चीत की एक झलक
Salmaniacs shudnt bother abt few barking haters..Sir is way beyond hs contemporaries..Obvs h haters ka jalna ????#PRDP9th100crFilmOfSalman
— WE LOVE U SK :)) (@notorious_heart) November 15, 2015
#PRDP9th100crFilmOfSalman
Salman the
only actor in the history of indian cinema who achieved this…— Ashwani Kumar (@iashwani_kumar) November 15, 2015
Good to hear #PRDP9th100crFilmOfSalman at least Salman helps poor people of India unlike SRK who helps Pakis & Aamir who helps none !
— ☇Amrit अमृत ?? (@varshasinghs) November 15, 2015
Salman Khan's Entry in Prem Ratan Dhan Payo ….Audiences Start Dancing #PRDP9th100crFilmOfSalman pic.twitter.com/yGQl6AnvHV
— Salman Khan Universe (@salmanuniv) November 15, 2015
A movie which we can see with our family is the only reason behind 100 crore mark. #PRDP9th100crFilmOfSalman
— Mask (@LootPadiHai) November 15, 2015
Wow its really a good movie #PRDP9th100crFilmOfSalman
— ARS (@AjMeErsa) November 15, 2015
PRDP explains the star power of salman bhai @beingsalmankhan #PRDP9th100crFilmOfSalman
— Kaushal Agrawal (@kaushal_agrawal) November 15, 2015