अभिनेत्री प्रीति जैन को मुंबई की एक अदालत ने फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की हत्या की शाजिश रचने के आरोप में प्रिती जैन को तीन साल की सजा सुनाई, साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
photo- buzz.iloveindiaमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने प्रिती जैन के दो साथी नरेश परदेशी और शिवराम दास को भी तीन-तीन साल की सजा सुनाई। अदालत ने नरेश परदेशी और शिवराम दास को साजिश, जुर्म में साथी और उकसाने का दोषी पाया।
मॉडल प्रीति जैन पर आरोप था कि उसने साल 2005 में अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बन चुके अरुण गवली को मधुर भंडारकर की हत्या के लिए सुपारी दी थी। इतना ही नही इसके लिए प्रिती जैन ने परदेशी को एडवांस के तौर पर 75,000 रुपये भी दिए थे।
गौरतलब है कि प्रीति जैन ने 2004 में मधुर भंडारकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। प्रीति ने मधुर भंडारकर पर 4 साल में 16 बार शारीरिक संबंध बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।