अब प्रशांत किशोर के CAG को टैक्स नोटिस

0

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव कैम्पेन गुरु प्रशांत किशोर की अगुवाई वाले एसोसियेशन ऑफ सिटिज़न फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस (cag) को सर्विस टैक्स अथॉरिटीज ने समन जारी किया है। CAG की स्थापना साल 2013 में हुई थी। रेविन्यू अथॉरिटीज ने CAG से पिछले चार साल के दौरान हुई अपनी आय और आय के सौत्र की जानकारी देने को कहा है।

इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक 26 अप्रैल को डाइरेक्टरट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज़ इन्टेलिजन्स, नासिक ने एसोसियेशन ऑफ सिटिज़न फॉर अकाउंटेबल गवर्नेंस के अहमदाबाद के पते पर ये समन जारी किया है। समन में 4 मई को CAG के अधिकारियों को सेंट्रल एक्साइज़ इन्टेलिजन्स के सामने पेश होने को कहा गया था। समन में कहा गया है कि इसका पालन न करने पर आईपीसी की धारा 174 और 175 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस पूरे मामले पर प्रशांत किशोर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की इसी कंपनी ने नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रबंधन किया था। लेकिन जल्द ही प्रशांत किशोर ने मोदी कैंप से अलग होकर बिहार में नीतीश सरकार के लिए कैम्पेन किया और महागठबंधन को शानदार सफलता दिलाई। आजकल प्रशांत किशोर उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए काँग्रेस को सेवाए दे रहे है।

Previous articleCongress workers name toilet after Rishi Kapoor in Uttar Pradesh
Next articleखाड़ी के देशों में सामान की तरह बेची जा रही महिलाएं, आंध्रप्रदेश के मंत्री ने लगाए आरोप