नोटबंदी के हंगामे की बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाईकई दिनों से रद्द हो रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि संसद में गतिरोध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भगवान के लिए अपना काम करें।
संसद की कार्यवाही लगातार बाधित किए जाने और स्थगन को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि संसद को बाधित किया जाना कतई स्वीकार्य नहीं है। गौरतलब है कि नोटबंदी मामले में सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा आने के कारण यह लगने लगा है कि मौजूदा संसद सत्र हंगामे भी भेंट चढ़ जाएगा।
Disruption of #Parliament is not acceptable at all: President #PranabMukherjee (File pic). pic.twitter.com/B4LOsUSuxE
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2016
रक्षा संपत्ति संगठन की एक बैठक में मुखर्जी ने कहा, संसद को रोजाना बाधित करना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। राष्ट्रपति ने यह बात चुनाव सुधार के मुद्दे पर विचार व्यक्त करते हुए कही।
इसके साथ ही लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की वकालत की। गौरतलब है कि नोटबंदी के मसले पर विपक्ष इस समय सरकार के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है और गतिरोध के चलते सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।