बॉलीवुड में छिड़ी जंग, प्रकाश झा ने KRK विवाद में अजय देवगन का समर्थन किया

0

फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने फिल्म ‘‘शिवाय’’ और ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ को लेकर कमाल रशीद खान (केआरके) के कथित बयान से जुड़े विवाद में अजय देवगन का समर्थन किया है।

पिछले दिनों अजय देवगन ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग ट्वीट किया था जिसमें केआरके ने कथित तौर पर २५ लाख रूपये लेकर कारन जोहर की फिल्म केलिए ट्वीट करने की बात क़बूल की थी।

बाद में अजय देवगन ने कारन जोहर और केआरके के खिलाफ उच्च स्टार की जांच की मांग की थी।

अजय देवगन की फिल्म ‘‘शिवाय’’ और करण जौहर की ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ अगले महीने एक साथ ही प्रदर्शित होने वाली है।
झा ने अजय देवगन के साथ कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘‘अपहरण’’, ‘‘गंगाजल’’, ‘‘राजनीति’’ और ‘‘सत्याग्रह’’ शामिल हैं। झा ने अजय देवगन का ट्विटर पर समर्थन करते हुए उनसे धर्य बनाए रखने को कहा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं..वे काफी भयभीत हैं..जोड़तोड़ उनके अस्तित्व का एकमात्र तरीका है.. शिव आपके साथ हैं।’’

Previous articleनाव पर आनंद की सवारी के मामले में पणजी के मेयर, दो पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश
Next articleYou’re reducing us to traffic cops: HC to Delhi market association