केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार (22 दिसंबर) को जब संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे तो सभी की निगाहें उनपर टिक गईं। दरअसल जावडे़कर जब संसद के बाहर निकले तो उन्होंने हाथ में मोबाइल और कान पर लैंडलाइन फोन का रिसीवर लगाए नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से बचने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया।दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि मोबाइल फोन पर लगातार बात करने से रेडिएशन के चलते शरीर को नुकसान होने का खतरा रहता है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि मोबाइल पर लंबी बातें नहीं करनी चाहिए। ऐसे में जावड़ेकर ने इसकी काट निकालने के लिए इस अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया। उन्होंने अपने मोबाइल के साथ एक बैंगनी रंग का लैंडलाइन रिसीवर जोड़ रखा है, ताकि मोबाइल से एक निश्चित दूरी बनी रहे।
शुक्रवार को जावड़ेकर जब संसद संत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और लैंडलाइन रिसीवर के जरिए ही फोन पर बात कर रहे थे। संसद के बाहर मौजूद लोग उत्सुकतावश उन्हें देखने लगे और फोटोग्राफरों ने उनकी तस्वीरें भी खींची। हालांकि जब केंद्रीय मंत्री से इसके इस्तेमाल की वजह पूछी गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।