क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, पोस्टर लगाकर की गई यह अपील

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगाए गए हैं। जिसके बाद से चर्चा होने लगी है कि क्या प्रियंका गांधी के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी सियासी मैदान में एंट्री करेंगे? मुरादाबाद में कई जगह पर पोस्टर लगे हैं जिनके जरिए मांग की गई है कि रॉबर्ट वाड्रा मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें।

रॉबर्ट वाड्रा

पोस्टर में लिखा है कि, ‘राबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।’ इस पोस्टर के अंत में निवेदक मुरादाबाद युवक कांग्रेस लिखा हुआ है। इस पोस्टर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस चीफ राहुल गांधी की भी तस्वीरें भी लगी हुई हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि पोस्टर युवक कांग्रेस ने लगाए हैं या नहीं।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि मैं बड़े स्तर पर लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे लिखा कि महीनों और सालों तक लोगों के बीच काम करने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे आम जनता के लिए बड़े स्तर पर कुछ करने की जरूरत है। खासतौर पर यूपी में काम करने के बाद ऐसा लगा कि यहां काफी कुछ करना बाकी है। मेरे हिसाब से बीते कुछ सालों में सीखे गए अपने अनुभव को यूं ही बेकार होने देना सही नहीं है।

Previous articleअर्नब गोस्वामी के खिलाफ श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया
Next articleIf NSA Ajit Doval is investigated, then truth about Pulwama terror attack will come out: Raj Thackeray