बाराबंकी में भाजयुमो के पोस्टर में अखिलेश बने रावण पीएम मोदी को दिखाया राम

0

बाराबंकी के भाजयुमो कार्यकर्ताओं की और से लगाए गए होर्डिग्स वाला पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रावण और पीएम मोदी को राम की भूमिका में दिखाया गया है।

पोस्टर में रावण के दस सरों में राहुल गांधी, मायावती, असदउद्दीन ओवैसी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, शिवपाल यादव, आज़म खान, राम गोपाल यादव, अरविन्द सिंह गोप और लालू यादव को दिखाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इस पोस्टर को वायरल करने वाले वैभव मिश्रा ने बताया कि, ये पोस्टर रामायण पर आधरित है। इस पोस्टर में सपा के गुंडाराज को दर्शया गया है, और मोदी जी को भगवान राम के रूप में दिखया है जिसमें वह गठबंधन के मुखिया अखिलेश यादव और उनके सहयोगियों पर धनुष चला कर गुंडा राज का खत्मा कर रहे है।

 

Previous articleSenior SP leader Ambika Chaudhary joins BSP, slams Akhilesh
Next articleSix CPI(M) workers arrested for BJP worker’s murder