इलाहाबाद में कांग्रेस के पोस्टर ने नेहरू को बताया राजा भोज, मोदी को गंगू तेली

0

देश में कथित असहिष्णुता के बीच राजनीतिक तीखापन भी बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब बीजेपी-कांग्रेस के बीच पोस्टर को लेकर विवाद हो रहा है। यह पोस्टर इलाहाबाद में जारी किया गया है जिसने राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा दिया है।

कांग्रेस की ओर से जारी इस पोस्टर में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को राजा भोज तो पीएम मोदी को गंगू तेली कहा गया है। इस पोस्टर पर बीजेपी की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई है। यह पोस्टर नेहरू की 125वीं जयंती पर कार्यकर्ताओं की ओर से जारी किया गया है।

पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कोट में गुलाब के फूल लगी तस्वीर है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंभीर मुद्रा वाली फोटो लगाई गई है। इसी पोस्टर पर यह पुरानी कहावत लिखी गई है।

वहीं इस पोस्टर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर फाड़ दिया है। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले की जांच हो रही है।

Previous article133,000 Indian students contribute $3.6 billion to US economy
Next articleNepal’s Oli urges India to lift economic blockade