साउथ फिल्‍मों के सुपरस्‍टार कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन

0

साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन वेणु माधव का बुधवार (25 सितंबर) को निधन हो गया है, वह 39 साल के थे। वेणु माधव ने 150 से ज्‍यादा तेलुगू और तमिल फिल्‍मों में अभिनय किया है। स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक वेणु माधव ने आज दोपहर करीब 12.20 पर अंतिम सांस ली।

वेणु माधव
फाइल फोटो: वेणु माधव

उनके परिवार और डॉक्टर्स ने इस खबर की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वेणु माधव के करीबी दोस्‍त वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया कि मशूहर अभिनेता वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। वामसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वेणु के परिवार के लोगों ने सूचित किया है वेणु अब इस दुनिया में नहीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दिनों वेणु को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद सिकंदराबाद के एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी कॉमेडियन को बचाया नहीं जा सका।माधव लंबे समय से लिवर और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जी रही हैं।

Previous articleChilling! 13,000 boys lifted during Kashmir lockdown, says fact-finding team
Next articleVIDEO: सीएम केजरीवाल बोले- अगर NRC लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार