हार्ट अटैक से महेश भट्ट के निधन की अफवाहों पर बेटी पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब

0

बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है। इंटरनेट पर यह अफवाह तेजी से वायरल होने के बाद महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से पिता के सही-सलामत होने की खबर दी है। पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो फोटो शेयर की है, जिसमें महेश भट्ट को लेकर जानकारी देने के साथ ही अफवाह उड़ाने वालों को करारा जवाब भी दिया है।

महेश भट्ट

पूजा भट्ट ने महेश भट्ट की सेहत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अफवाह फैलाने वालों और मेरे पिता की हार्ट अटैक से निधन की खबर सुनकर परेशान लोगों के लिए सबूत है कि वे हमेशा की तरह हैं, और जोरदार ढंग से जिंदगी जी रहे हैं! और वह भी लाल जूतों में!’

अपने इस ट्वीट के साथ पूजा भट्ट ने महेश की दो फोटो भी शेयर की है। इस तरह पूजा भट्ट ने महेश भट्ट के ठीक-ठाक होने की जानकारी दी है। पूजा भट्ट का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

महेश भट्ट 20 साल बाद अपनी फिल्म सड़क का सीक्वल डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म ‘सड़क 2’ 1991 में आई सड़क का सीक्वल है। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस होनी बाकी है। डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी विवादित और फास्ट पेस जिंदगी के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं।

Previous articleहरभजन सिंह ने टीम में नंबर- 4 के लिए बताया संजू सैमसन का नाम, युवराज सिंह ने ली चुटकी
Next articleमेघालय ट्रांसफर किए जाने के बाद मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस विजया ताहिलरमानी ने दिया इस्तीफा