Poll: क्या दादरी हत्याकांड के आरोपी रवि को तिरंगे की सलामी देना राष्ट्रध्वज का अपमान है ?

0

दादरी हत्याकांड के आरोपी रवि उर्फ़ रोबिन की दिल्ली के अस्पताल में चिकुंगुन्या से मौत पर बिसहड़ा गाँव में तनाव की स्थिति अब भी क़ायम है। लेकिन जिस मुद्दे ने पुरे देश में एक नयी बहस छेड़ दी है वो है हिंदुत्व ताक़तों द्वारा रवि की लाश को तिरंगे से लपेट कर रखना।

देश में हिंदुत्व विचारधारा से हमदर्दी रखने वालों को छोड़ अधिकतर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

हमारा नया ऑनलाइन पोल भी आज इसी मुद्दे पर है।

Previous articleIncome Tax dept terrorising supporters, instilling fear among donors, who wish to fund AAP: Sources
Next articleTerrorists target security post guarding minority community, kill policeman