उत्तर प्रदेश: बागपत में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने रातोंरात हटाया, ADM ने कहा शांतिपूर्ण हुई कार्रवाई

0

उत्तर प्रदेश के बागपत प्रशासन ने बड़ौत इलाके में एक हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटा दिया। ख़बरों के मुताबिक, बुधवार की रात को यूपी पुलिस ने इन किसानों को यहां से हटाया। किसानों को हटाए जाने को लेकर यूपी पुलिस ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एक नोटिस का हवाला दिया है, जिसमें निर्माण गतिविधि में देरी होने की बात की गई थी।

बागपत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बागपत में बीती रात पुलिस का प्रदर्शन कर रहे किसानों पर डंडा चलाया और उन्हें वहां से भगा दिया। यहां 19 दिसंबर से धरना दे रहे किसानों की आधी रात को खेदड़ दिया गया। ये किसान दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर धरना दे रहे थे। बुधवार रात की इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें पुलिस टेंट में बैठे लोगों को भगाती हुई नज़र आ रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उसने प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक नहीं हटाया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बागपत के ADM अमित कुमार सिंह ने कहा, ‘NHAI ने हमें एक लेटर लिखा था, जिसमें यहां पर किसानों के प्रदर्शन के चलते सड़क निर्माण गतिविधि में देरी होने की बात कही गई थी। हमने किसानों को शांतिपूर्वक प्रदर्शनस्थल से हटा दिया है।’

उन्होंने कहा कि हम यहां आए और शांति से प्रदर्शन स्थल को खाली कराया। हमने किसी तरह के बल का प्रयोग नहीं किया। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि क्या कार्रवाई के दौरान कोई घायल हुआ है? एडीएम अमित कुमार ने बताया कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और प्रदर्शन स्थल खाली कराने के लिए बल प्रयोग नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा की चौतरफा निंदा हो रही है। हिंसा के बाद कई किसान नेताओं और संगठनों ने आंदोलन वापस ले लिया है। ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान कई जगह किसान और पुलिस के बीच झड़प हुई। हिंसा में कई पुलिसकर्मी और किसान घायल भी हुए।

किसानों की हिंसा से ऐतिहासिक लाल किले को नुकसान पहुंचा है। इस कारण ऑर्कियॉलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने लाल किले को आम जनता के लिए 31 जनवरी तक बंद कर दिया है। बता दें, हिंसा पर उतारू किसानों ने लाल किला स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर धावा बोल दिया था। इसके बाद पुलिस ने पहली बार लाल किले में डकैती का केस दायर किया है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: कानपुर में सरकारी स्कूल के छात्रों पर रिपोर्ट को लेकर तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भ्रामक खबरें फैलाने का लगा आरोप
Next articleलाल किला हिंसा मामले में वीडियो जारी कर दीप सिद्धू ने दी सफाई, किसान नेताओं को दी चेतावनी; कहा- मैंने मुंह खोला तो कई होंगे बेनकाब