देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने एक महिला टोल ऑपरेटर पर हमला किया और छेड़छाड़ की। मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई। यह घटना सुबह 10.45 बजे घटी, जब शिकोहपुर गांव का निवासी 23 वर्षीय राहुल टोल प्लाजा पार कर रहा था।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया, ‘आरोपी राहुल लेन नंबर 11 में था और उसे टोल टैक्स देने को कहा गया। इसके जवाब में आरोपी ने कहा कि वह उस गांव का है, जिसके निवासियों को टोल से छूट मिली हुई है। लेकिन, अपने दावे के समर्थन में वह कोई दस्तावेज (आरसी या ड्राइविंग लाइसेंस) पेश नहीं कर पाया। महिला टोल ऑपरेटर ने उसे टोल देने को कहा।’
इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और आरोपी ने गुस्से में अपनी ऑल्टो कार से बाहर निकल कर महिला के साथ मारपीट की और इस दौरान छेड़छाड़ भी की। जब तक सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचते, वह भाग गया। बोकन ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया और उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।’
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में युवक टोल प्लाजा पर महिला कर्मचारी के साथ मारपीट करता हुआ दिख रहा है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)
#WATCH Kherki Daula toll plaza employee slapped by a car driver today following argument over toll charges (Source: CCTV) #Haryana pic.twitter.com/8WtJ7vft8D
— ANI (@ANI) August 29, 2019
Gurugram: Police have arrested a cab driver for slapping a toll plaza employee at Kherki Daula toll following argument over toll charges, earlier today. #Haryana pic.twitter.com/D0JKpCj13Z
— ANI (@ANI) August 29, 2019