पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने की कोशिश का आरोप, हिरासत में लिया गया

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के इकोटेक तीन थाना क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने कल रात एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का प्रयास किया।

प्रतिकात्मक फोटो

घटना से गुस्साए सैकड़ों लोगों ने जब आज सुबह थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया कि कुलेसरा चौकी पर तैनात सिपाही नरेंद्र कुमार पर आरोप है कि उसने पास में ही रहने वाले एक परिवार की 15 वर्षीय बच्ची के साथ कल रात बलात्कार का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Previous articlePNB महाघोटाला: कांग्रेस का PM मोदी पर तंज, कपिल सिब्बल बोले- ‘चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया’
Next articleइस महिला के सनसनीखेज आरोपों से बढ़ सकती है मोदी सरकार के दो मंत्रियों की मुश्किलें, वीडियो हुआ वायरल