यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सहयोग से आईएस के 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।वहीं, तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि ये किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, फिलहाल आगे की जांच अभी जारी है।
photo- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी एटीएम को सूचना मिली थी कि देश में आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के लिए एक गिरोह तैयार हो रहा है। इसके लिए नए सदस्य बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, आंध्र प्रदेश सीआई सेल, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस, बिहार पुलिस के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। गुरुवार (20 अप्रैल) को यूपी एटीएस और पुलिस ने मिलकर मुंबई, जालंधर , नरकटियागंज (बिहार), बिजनौर और, मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन किए गए।
Delhi police Special cell arrests 3 ISIS suspects from Jalandhar, Mumbai and Bijnor, in a joint operation with UP ATS. Investigation on
— ANI (@ANI) April 20, 2017
वहीं इस पूरे मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 9 लोगों को पकड़ा गया है। तलाशी में फिलहाल कोई दोषी साबित करने वाला कोई सबूत हाथ नहीं लगा है लेकिन इसे संभावतः एक आपराधिक साजिश कहा जा सकता है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
They are misguided youths, can be admitted to the mainstream after counselling: ADG (law and order) Daljeet Singh Choudhary pic.twitter.com/iZSoT9L1TE
— ANI UP (@ANINewsUP) April 20, 2017
साथ ही दलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हमारे पास सबूत हैं। सभी लोग खुद से इस तरह के काम से जुड़े थे। कोई भी किसी अन्य ग्रुप के सम्पर्क में नहीं था। इस ऑपरेशन में कहीं भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन इसे संभावित आपराधिक षड़यंत्र माना जा सकता है।