उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने के मामले में आरोपी सपा नेता उम्मेद पहलवान को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, उम्मेद ने इस घटना को लेकर फेसबुक लाइव किया था और घटना को अलग रूप दिया। गाजियाबाद पुलिस ने लोनी कांड के सिलसिले में उम्मेद पहलवान को दिल्ली के लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी के लिए गाज़ियाबाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। गाजियाबाद पुलिस को खबर मिली थी कि उम्मेद नाटकीय अंदाज में आज (शनिवार) गाज़ियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को खास तौर पर अलर्ट पर रखा था। वह घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से ही फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, पूरी साजिश रचने के बाद उम्मेद पहलवान ने फेसबुक लाइव कर इलाके में उन्माद भड़काने की भी साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने उम्मेद पहलवान पर लोनी बॉर्डर थाने में केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में बुजुर्ग मुस्लिम ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में चार लोगों पर उन्हें मारने, उनकी दाढ़ी काटने और उन्हें ‘‘जय श्री राम’’ बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।अनूपशहर निवासी अब्दुल समद सैफी (72 साल) 5 जून को गाजियाबाद के लोनी अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे। उनका आरोप है कि उन्होंने ऑटो लिया था, जिसमें चार युवक पहले से सवार थे। बाद में इन युवकों ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की।