प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमुद्रीकरण और इसके प्रभाव की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों के साथ देर रात को बैठक की।
File Photoप्रधानमंत्री के आवास पर हुई इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू, बिजली कोयला और खान मंत्री पीयूष गोयल तथा वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
भाषा की खबर के अनुसार, पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद नगद राशि की सीमित उपलब्धता के चलते पूरे देश भर में व्याप्त अफरातफरी की स्थिति एवं लोगों में बढ़ती नाराजगी के बीच यह बैठक हुई।