दोनों प्रधानमंत्रियों के दौरों की अगर औसत निकालें तो 2.5 दिन पीएम मोदी की प्रत्येक विदेश यात्रा की औसत अवधि दर्ज की गई है। जबकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 3.8 दिन औसतन विदेशी दौरे पर देश से बाहर गुजारे। पीएम मोदी ने अपने तीन साल(26 मई को 3 साल पूरे हो जाएंगे) के कार्यकाल में एंटार्कटिका को छोड़ सभी महाद्वीपों की यात्र कर चुके हैं।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की विदेश यात्राएं इस प्रकार हैं:-
- साल 2004 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 5 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 19 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2005 में 11 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 41 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2006 में 6 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 29 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2007 में 6 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 20 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2008 में 7 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 29 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2009 में 11 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 38 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2010 में 8 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 31 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2011 में 10 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 42 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2012 में 4 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 18 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2013 में 11 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 34 दिन देश से बाहर रहे।
- साल 2014(मई तक) में 1 विदेशी दौरे किए, इस दौरान 2 दिन देश से बाहर रहे।