पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी के सभी सांसद-विधायक अपने बैंक स्टेटमेंट अमित शाह को सौंपें

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी सांसदों तथा विधायकों से कहा है कि वे 8 नवंबर से 31 दिसंबर, 2016 के बीच अपने-अपने बैंक खातों के लेनदेन का पूरा ब्योरा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सौंपें।


बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया आईटी संशोधन विधेयक काले धन को सफेद में बदलने के लिए नहीं, बल्कि गरीबों से लूटी गई राशि का उन्हीं के कल्याण में इस्तेमाल करने के लिए है।

Previous articleEngland stare at defeat, reeling at 156/7 at lunch on Day 4
Next articleTrillions of dollars from Gulf to enter India through Islamic banking: ICIF