नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने बुधवार(8 फरवरी) को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ, लेकिन उनके ऊपर कोई दाग तक नहीं लगा। ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉ. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता।”
पीएम के इस बयान के बाद संसद से लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है। एक तरफ कांग्रेस पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम मोदी के इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने 2002 में हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार से पीएम मोदी के जुड़े होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
If ex PM MMS was wearing raincoat in Bathroom may I ask PM Modi wht where you wearing CM Gujarat when Ehsan Jafri & others where butchered
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 9, 2017
ओवैसी ने गुरुवार(9 फरवरी) को ट्विटर पर पीएम मोदी के बयान की आलोचना करते हुए लिखा, “अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाथरुम में रेनकोट पहना हुआ था तो उस समय आपने क्या पहना हुआ था जब मुख्यमंत्री रहते एहसान जाफरी और दूसरों की हत्याएं की जा रही थीं?”
पीएम के इस बयान से कांग्रेस और औवैसी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आपत्ति जताई। उनके इस बयान के थोड़ी देर बार ट्विटर पर #JaahilPMModi ट्रेंड करने लगा। किसी ने पीएम के इस बयान को उनके घमंड से जोड़ दिया, तो किसी ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई।
एक ने लिखा कि पांच सालों में मोदीजी पीएम पद की गरिमा को सड़क छाप नेता के लेवल पर लाकर ही दम लेंगे’, दूसरे ने कहा कि ‘मोदी राज्यसभा मे आज फिर से प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बर्बाद कर रहे हैं’, तीसरे ने कहा कि ‘आज कोयले ने हीरे का अपमान किया है राज्यसभा में। आप उनके पैरों की धूल भी नहीं हो साहेब।’
पढ़िए कुछ ऐसे ही ट्वीट…
मोदी जी ये लोकतंत्र का मंदिर संसद हैं , कोई मुन्नी बाई का कोठा नही जो कुछ भी फूहड भाषा बोल दे कुछ तो शर्म करो#JahilPMModi
— Balram yadav (@Balramy9) February 8, 2017
मोदी के संसद में दिए हुए भाषण को सुन के मैं शर्म के साथ कहता हूँ की मेरा PM न सिर्फ मंदबुद्धि बल्कि बदनीयत भी है #JaahilPMModi
— Jayrajsinh Mori (@jayrajmori) February 8, 2017
प्रधानमंत्री को मनोरोग चिकित्सा की आवश्यकता हैं। कहा क्या बोल रहे उन्हें समझ नही हैं।#JaahilPMModi
— दीवानी~~? (@bholarams9) February 8, 2017
मोदी जी को दिखाई दे रहा है कि BJP चल रहे राज्यों के चुनाव में हार रही है।
जब इंसान बौखला जाता है, तब ऐसी बातें करने लगता है !! https://t.co/7hxzop6LGt— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) February 9, 2017
हद कर दिया #मोदी जी आपने! कहीं एैसा ना हो जाये कि #भारतवासियों को आपको #प्रधानमंत्री कहने में #शर्म महसूस हो ?
— anil srivastava.annu (@anilsrivastav18) February 8, 2017
सदन में पूर्व प्रधानमन्त्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करके मोदी ने आज भाजपा को नए गर्त में गिरा दिया #JaahilPMModi
— Himanshu Dube (@DubejiINC) February 8, 2017
मोदी के संसद में दिए हुए भाषण को सुन के मैं शर्म के साथ कहता हूँ की मेरा PM न सिर्फ मंदबुद्धि बल्कि बदनीयत भी है ।#JaahilPMModi
— Gaurav Sunil Ratan (@iamgsratan) February 8, 2017
Retweeted Balram yadav (@Balramy9):
आज सदन की गरिमा ही तार तार हो गई। घटिया स्तर को पार करते मोदी।#Singh_is_king#JaahilPMModi https
— दीवानी~~? (@bholarams9) February 8, 2017