सोनिया गांधी को जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु दे…” सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर, 1946 को हुआ था, और शुक्रवार को उनके जन्म की 70वीं वर्षगांठ है।

भाषा की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में सोनिया गांधी को बधाई दी है, जब उनकी पार्टी कांग्रेस नोटबंदी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ तीखा हमला कर रही है।

सोनिया गांधी के पुत्र एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस हमले का नेतृत्व कर रहे हैं. गुरुवार को भी राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए नोटबंदी को एक ‘मूखर्तापूर्ण निर्णय’ करार दिया था।

Previous articlePM Narendra Modi greets Sonia Gandhi on her birthday
Next article‘TV actor’ caught with over Rs 43 lakh in new currency notes in Madhya Pradesh