PMO ने की पुष्टि, यूनेस्कों ने मोदी को सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री कभी नहीं घोषित किया

1

यूनेस्को ने नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री घोषित किया जून में ये अफवाह ऐसी चली और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लग गया।

बिलियर्ड और स्नूकर स्टार पंकज आडवाणी के प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश के ट्वीट ”यूनेस्को ने पीएम मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री करार दिया, इसके लिए प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं।” इस ट्वीट के बाद तो ये अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल ह गई थी

बेशक खबर मोदी समर्थकों की ही करतूत थी। जिन्हे भक्त के रूप में जाना जाता है। किसी को भी बेस्ट प्रधानमंत्री का अवार्ड देना यूनेस्कों का कार्य नहीं होता है।

लेकिन अब मोदी के कार्यालय ने भी स्वीकार कर लिया  है कि ये अफवाह एक छल से ज्यादा कुछ नहीं था।

अहमदाबाद के कार्यकर्ता के आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने ये बात साफ की है कि मोदी को दुनिया में ‘बेस्ट प्रधानमंत्री की उपाधि से कभी नही सम्मानित किया गया था।

कार्यकर्ता ने अपने आरटीआई के अपने अनुरोध में कहा था, “मैं बहुत खुश हूं कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वश्रेष्ठ PM हैं। कृपया इस बारे में जानकारी प्रदान करें।

(1) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बनाए गए पीएम मोदी को यूनेस्को से प्राप्त किए गए प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी प्रदान करें।
(2) जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री को यूनेस्को द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री के रूप में घोषित किया गया वो तारीख साझा करें।
(3) यूनेस्को द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रकाशित आधिकारिक वेब लिंक  प्रदान करें।

आरटीआई के जवाब में अवर सचिव, केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा, “कोई भी इस कार्यालय के पत्र की निरंतरता में। आवेदन (51818) दिनांक 2016/06/20 के जवाब में 2016/07/20 दिनांकित, यह सूचित किया जाता है कि इस तरह की कोई जानकारी रिकॉर्ड पर उपलब्ध नहीं है। “

Previous articleBRICS to advance agenda for development, peace, reform: PM Modi
Next articleIndia, Russia finalise agreement on units 5, 6 at Kudankulam