पीएम मोदी ने म्यांमार सैन्य विमान हादसे में लोगों की मौत होने पर गुरुवार (8 जून) को गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि म्यांमार के सैन्य परिवहन विमान के दुर्घटना का शिकार होने की त्रासद घटना से बहुत दुखी हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत तलाश प्रयासों में हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इस पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी को ही अपने निशाने पर ले लिया।
पीएम मोदी के इस ट्वीट पर कुछ ट्विटर यूजर्स ने मंदसौर में किसानों के प्रदर्शन पर कुछ न कहने के लिए उनकी आलोचना की। बता दें कि, मध्य प्रदेश में फसलों के वाजिब दाम सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा किसानों का आंदोलन मंगलवार(7 जून) को हिंसक हो गया था और मंदसौर जिले में आंदोलन कर रहे किसानों पर हुई फायरिंग में 5 की मौत हो गई।
जिसके बाद लगभग पार्टियों के नेताओं ने इस घटना कि निंदा की लेकिन मंदसौर के साथ अलग-अलग जिले में विरोध हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस की चर्चा लगातार हो रही है। लेकिन पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोजी को ही निशाने पर ले लिया।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट:
एक ट्वीट मंदसौर गोलीकांड मे मृत हुये किसानों के लिये भी कर दीजिये मोदी जी, कुछ तो संवेदना बची होगी आप में या फिर दूसरों को देते खत्म हो गई
— Rahul Kajal INC ?? (@RahulKajalRG) June 8, 2017
सरजी,मन्दसौर में गोली का शिकार हुये किसानों के लिये भी एक ट्वीट तो बनता था,रोटी पेट में न होगी तो म्यांमार दिखाई भी न देगा है। @sudhir94700
— sunil singh (@PramukhSunil) June 8, 2017
So congress instigated police to fire at farmers and therefore farmers deserve to die. Five dead farmers don't get a condolence from PM.
— Sanjukta Basu (@sanjukta) June 8, 2017
देश के किसान को आपकी मध्यप्रदेश की भाजपा गोलियाँ से मारी रही है उसके के लिये भी एक आधा ट्वीट कर देते
— Yadvinder mehta (@Yadvindermehta) June 8, 2017
दूसरों का शोक जता रहे हो , कभी अपने जो मर रहे हैं उनका भी हाल जान लो #शिवराज_का_शवराज
— Jaswinder Singh Bisla (@JaswinderBisla) June 8, 2017
Sir, how about the tragic loss of India's farmers shot dead by the BJP Govt in MP?. Pls stand ready to help Indians sometime? If you care?
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) June 8, 2017
https://twitter.com/KPadmaRani1/status/872676937629446144
मंदसोर मे छ किसानो की भाजपा शिवराज सरकार द्वारा पुलिस गोली से करवाई हत्या पर दड़ मारने वाले PM मोदीजी मयँमार मिलेटरी विमान हादसे पर आज चहके?
— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) June 8, 2017
लंदन में 6 की मौत पर tweet करने वाला झाँसेबाज देश के 8 किसानो की मौत पर चुप क्यूँ ?
— Anjana Singh ??? (@Anjusingh666) June 8, 2017
इतने बड़े बहुमत के बावजूद भी कांग्रेस क्या BJP से ज्यादा ताकतवर पार्टी है जो केंद्र और राज्य सरकार को फेल कर रही हैhttps://t.co/fTMBQ2gUji
— Sania Maan (@DrSaniaMaan) June 8, 2017
गौरतलब है कि, बुधवार (7 जून) को 116 लोगों को ले जा रहा म्यांमार का एक सैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में सभी 116 लोगों की मौत हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, हवाई अड्डे के एक सूत्र के मुताबिक विमान में 105 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सवार थे।