PM मोदी को विनोद खन्ना के निधन पर ट्वीट करना पड़ा भारी, नाराज लोगों ने याद दिलाई सैनिको की शहादत

0

पीएम मोदी के आज कई कार्यक्रमों को सम्बोधित किया। उन्होंने शिमला में सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली योजनाओं का लोकापर्ण किया। जबकि आज तड़के सुबह ही कुपवाड़ा मं सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें हमारे एक कैप्टन सहित 3 जवान शहीद हो गए।

इसके बाद अभिनेता विनोद खन्ना के निधन की खबर आई। ये दोनों घटनाएं एक साथ हुई। विनोद खन्ना के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि विनोद खन्ना को दी। उन्होंने लिखा कि क मशहूर अभिनेता, जुझारू राजनेता और शानदार इंसान के रुप में विनोद खन्ना हमेशा याद किये जाएंगे।

विनोद खन्ना के प्रति पीएम मोदी का यह ट्वीट कई लोगों को अखर गया और उन्होंने अपनी नाराजगी पीएम मोदी के प्रति जताई। असल में ये लोग पीएम मोदी को सैनिको की शहादत याद दिला रहे थे और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कई तरह के ट्वीट सामने आए जिसमें लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर निशाना लगाया।

Previous articleBJP विधायक की गुंडागर्दी, बैंक मैनेजर को पीटकर जबरन गाड़ी में डालकर ले गए, बनाया बंधक
Next articleNon-payment of Rs 1,500 cr will land Subrata Roy in jail: SC