प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (30 जनवरी) को सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान बलात्कार के दोषियों से जुड़ा ऐसा बयान दे दिया कि इसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। सूरत में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दी जा रही है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि, ‘इस देश में पहले भी बलात्कार हुआ करते थे, यह शर्म की बात है कि आज भी ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं। मगर अब दोषियों को तीन दिन, सात दिन, 11 दिन और एक महीने के अंदर फांसी की सजा दी जा रही है। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, इसके नतीजे भी नजर आ रहे हैं।’
हालांकि, अपने इस बयान को लेकर पीएम मोदी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने पीएम के इन दावों को झूठा करार दिया है। लोगों ने पूछा कि क्या वह एक भी ऐसा व्यक्ति का नाम बता सकता है जिसे उनके शासनकाल में बलात्कार के लिए 3 दिन या 7 दिनों के भीतर फांसी दी गई हो?
पीएम मोदी के इस बयान पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हमला बोला है। पीएम के इस बयान को संगीतकार विशाल ददलानी ने भी झूठा करार दिया है।
विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘झूठ! एक भी बलात्कारी का नाम बताए जिसे उनके शासनकाल में फांसी की सजा दी गई हो। सर, निर्भया का बलात्कारी, आसिफा का बलात्कारी, यहां तक उन्नाव में बच्ची संग बलात्कार के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर अभी तक जिंदा हैं।’ ददलानी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मोदी जी हम जानते हैं चुनाव करीब है, मगर भारतीय महिलाओं और बच्चियों के दर्द को प्रचार में मत बदलो।’
LIE! Name one rapist who has been hung in your term, Sir. Nirbhaya's rapists, Asifa's rapists, even Unnao child-rape-accused BJP MLA Sengar are still alive and well.@narendramodi ji, we know elections are near, but don't turn the pain of Indian women & girls into propaganda. ?? https://t.co/rJuMMJNef8
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) January 30, 2019
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता अमित मिश्रा ने लिखा, “झूठ बोलने में अगर कोई राष्ट्रपति अवार्ड होता तो नरेंद्र मोदी जी को बुलाकर सर्वसम्मति से यह अवार्ड दिया जाता।” बता दें कि इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
I hope someone from the @PMOIndia can furnish the nation with details of the rape cases that were tried in our courts & completed within 3/7/11 & 30 days. I’ll eat my hat if even one case fits PM sahib’s imaginary timeline. https://t.co/peBioUJCla
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 30, 2019
The PM can't possibly know this, there has been no NCRB data since 2016. Aside from the fact that hanging doesn't quell crime not a single culprit has been hanged within 3 days, 11 days or a month of his rape. So no, this is not true.
— Karuna Nundy (@karunanundy) January 30, 2019
Another lie by our Prime Minister!
Can he tell the name of even one person who was hanged within 3 days or 7 days for rape? There’s no one!
Only 4 people have been executed in India in the last 13 years. https://t.co/5syw8Lr1Pc
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) January 30, 2019
जहाँ महिनों तक बलात्कारियों की गिरफ्तारी नही होती हैं, वहाँ गोभी जी जनता को "3 दिन मे फाँसी चढाने" का झुनझुना थमा रहे है #KuldeepSenger #UnnaoRapeCase https://t.co/1N3ZpsAVr0
— बुद्धूजीवी (@Fuddhujeevi) January 30, 2019
Which rapist has been hanged in 3 days, 7days, 11days ? Kuch bhi! Pls make responsible statements sir. U r the PM https://t.co/sDn5ie50bM
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) January 30, 2019
झूठ बोलने में अगर कोई राष्ट्रपति अवार्ड होता तो नरेंद्र मोदी जी को बुलाकर सर्वसम्मति से यह अवार्ड दिया जाता। https://t.co/YfQ1KaW4Ai
— Amit Mishra (@Amitjanhit) January 30, 2019
निहाल चंद को फांसी हो चुकी ?
MP के bjp नेता नारायण मली जिसने 7 साल की बच्ची से रेप किया उसे फांसी हो चुकी ?
तुम्हारे संसदीय क्षेत्र वाराणसी के bjp नेता कन्हैया लाल मिश्रा को रेप केस में फांसी हो चुकी ?
लिस्ट बहुत बड़ी है ?
भाई तुम झूठ का तहखाना हो ? pic.twitter.com/onKGQQcYJV— ☝️ सच_के_साथ ☝️ (@macsingle75) January 31, 2019