कोरोना वायरस: आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

0

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।

मोदी

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

सूत्रों के मुताबिक, आज प्रधानमंत्री कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने गुरुवार देश को संबोधित कर जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से समर्थन मांगा था। देश में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद सरकार इससे बचाव के हर संभव प्रयास कर रही है। देश से 30 राज्यों को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हैं।

Previous articleपूर्वी दिल्ली में रिटायर्ड जज की बेटी ने की आत्महत्या, नौकरी नहीं मिलने के कारण एक साल से झेल रही थी डिप्रेशन
Next articleजम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला लगभग आठ महीने बाद हिरासत से रिहा, PSA हटा