उत्तरप्रदेश में पहले चरण के मतदान के बीच आज लखनऊ के ताज होटल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने मिलकर साझा प्रेस वार्ता की। गठबंधन के कार्यक्रम में दोनों युवा नेताओं ने 10 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया है। वहीं पर राहुल ने PM मोदी के रेनकोट वाले बयान पर भी तंज मारा और कहा, प्रधानमंत्री मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को गूगल पर सर्च करना अच्छा लगता है और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है। बता दें कि साथ ही, अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात करते हैं, काम की बात नहीं करते।
अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के बयानों की आलोचना की। उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजकल लोगों को बहुत गुस्सा आता है, ज्यादा गुस्सा होना अच्छी बात नहीं है। इससे पता चलता है कि पैरों के नीचे से जमीन सरक रही है।