भारत के चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही देश के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए एक ब्लॉग भी लिखा।

पीएम मोदी ने इसके साथ ही विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं के साथ राज्यों के सीएम, खिलाड़ियों, अभिनेताओं, उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों को ट्वीट में टैग कर मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की। पीएम ने इसमें अपने धुरविरोधी विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य कद्दावर नेताओं को भी टैग किया है।
पीएम मोदी ने बुधवार(13 मार्च) को एक साथ कई ट्वीट में टैग कर सभी नेताओं से मतदाताओं को जागरूक कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। पीएम ने इसी से संबंधित एक ब्लॉग भी लिखा और इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया।
पीएम ने ट्वीट किया, मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन से अपील करता हूं कि लोकसभा चुनावों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। मतदान के लिए बड़ी संख्या का आना हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूती के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
I appeal to @RahulGandhi, @MamataOfficial, @PawarSpeaks, @Mayawati, @yadavakhilesh, @yadavtejashwi and @mkstalin to encourage increased voter participation in the upcoming Lok Sabha polls. A high turnout augurs well for our democratic fabric.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में इसी तरह का संदेश देते हुए चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी, नवीन पटनायक और वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी को भी टैग किया। एक अन्य ट्वीट में पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सिक्किम के सीएम पवन चामलिंग और रामविलास पासवान को टैग कर मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की।
I call upon KCR Garu, @Naveen_Odisha, @hd_kumaraswamy, @ncbn and @ysjagan to work towards bringing maximum Indians to the polling booths in the upcoming elections. May voter awareness efforts be strengthened across the length and breadth of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @NitishKumar, @irvpaswan and @pawanchamling5, soliciting your support and active participation in improving voting across the country in the coming elections.
Let us strive to create an atmosphere where maximum voting can take place.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने नोबेल पुरस्कार से सम्नानित कैलाश सत्यार्थी, पूर्व आईपीएस और अब राज्यपाल किरन बेदी, साउथ के मशहूर फिल्म ऐक्टर मोहनलाल और सुदर्शन पटनायक को भी टैग कर ऐसी ही अपील की। खेल जगत की दिग्गज हस्ती किदांबी श्रीकांत, ओलिंपिक मेडल विजेता योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार, पीवी सिंधु को भी प्रधानमंत्री ने मतदान के लिए जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
Dear @k_satyarthi, @thekiranbedi and @sudarsansand,
A vote gives voice to people's aspirations.
As widely respected personalities, your efforts towards increasing voter awareness will strengthen India's democracy.
I request you to lend your voice for the same.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
Dear @Mohanlal and @iamnagarjuna,
Your performances have entertained millions over the years and you have also won many awards. I request you to create greater voter awareness and urge people to vote in large numbers.
The award here is, a vibrant democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के दिग्गज आध्यात्मिक गुरुओं से भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाने के लिए अपील की। पीएम ने सद्गुरु, श्री श्री रविशंकर और रामदेव को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके जैसे आध्यात्मिक शख्सियत अपने शब्दों और कृत्यों से बहुतों को प्रभावित करते हैं। मैं आपसे भी गुजारिश करता हूं कि आप लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।’
Dear @SriSri ji, @SadhguruJV ji, @yogrishiramdev ji and Sri M,
Spiritual leaders like you inspire many through words and work.
I request you to also inspire people towards greater democratic participation.
Please encourage greater voter awareness.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
इसके साथ ही पीएम मोदी ने उद्दोग जगत की नामी हस्ती आनंद महिंद्रा, रतन टाटा और आशीष चौहान से भी ऐसी ही अपील की है।
Dear @RNTata2000, @anandmahindra and @ashishchauhan,
India wins when our democracy gets strengthened.
Ensuring maximum participation in voting is the perfect way to strengthen democracy.
Can we all make this happen?
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बॉलीवुड जगत की नामी हस्ती रणवीर सिंह, वरुण धवन, आमिर खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सलमान खान और दीपिका पादुकोण से भी ऐसी ही अपील की है।
My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,
Many youngsters admire you.
It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने घोषणा की कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।