पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, बोले- मुझे प्रधानमंत्री नहीं मानकर संविधान का अपमान कर रही हैं ममता

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कह कर संविधान का अपमान कर रही हैं कि वह मुझे देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।

ममता बनर्जी

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘दीदी (ममता बनर्जी) सार्वजनिक रूप से कहती हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री को शासनाध्यक्ष स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मान्यता देने में गर्व महसूस करती हैं।’ उन्होंने कहा कि ममता आम चुनाव में हार की चिंता के कारण संविधान का अपमान कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने चक्रवात फोनी पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी कॉल का जवाब नहीं दिए जाने के कारण वह ममता से बात नहीं कर पाए। ममता ने एक रैली में मोदी को ‘‘एक्सपायरी प्रधानमंत्री’’ बताते हुए कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं मानतीं और वह चुनाव परिणाम के बाद नए प्रधानमंत्री से बात करेंगी।

मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘उन्होंने चक्रवात के दौरान मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। केंद्र सरकार हालात पर चर्चा के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करना चाहती थी, लेकिन दीदी ने इसकी भी अनुमति नहीं दी।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य को बेहतर बनाने में उनकी कोई रुचि नहीं है, उनकी रुचि अपने परिवार और अपनी पार्टी के टोलाबाजों की बेहतरी में है।’’

मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही हैं उससे उनकी चिंता झलक रही है। ‘वह अब मेरे लिए पत्थर एवं थप्पड़ की बात कर रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपशब्दों का आदी हो गया हूं। मुझे दुनिया भर के शब्दकोषों के अपशब्दों को पचाना आ गया है।’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article‘सच बोलना मोदी जी से सीखा है’, अपने इस बयान पर ट्रोल हो रहें है अभिनेता अनुपम खेर
Next article…जब स्वरा भास्कर के साथ सेल्फी लेते हुए बोला शख्स- ‘आएगा तो मोदी ही’, अभिनेत्री ने ऐसे किया पलटवार