पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी की रैली में मची भगदड़,14 मिनट में ही खत्म किया भाषण, कई महिलाएं और बच्चे घायल

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ठाकुरनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपनी इस रैली में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने के बाद अपना भाषण बीच में ही बंद कर दिया। ऐसे स्थिति उत्पन्न होने से कई लोग घायल हो गए। इस रैली में इतनी भीड़ थी कि भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर पीएम मोदी ने भाषण को 14 मिनट में ही खत्म कर दिया।

मोदी

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गये। दरअसल जब मोदी मटुआ समुदाय की रैली को संबोधित कर रहे थे तब आयोजन स्थल के बाहर खड़े उनके सैकड़ों समर्थकों ने रैली ग्राउंड के अंदरुनी हिस्से में आने की कोशिश की जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी।

मोदी ने उन लोगों से अपनी ही जगह पर बने रहने और आगे आने की कोशिश नहीं करने का आह्वान कर भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। लेकिन उनके आग्रह का कोई असर नहीं पड़ा एवं समर्थक मंच के सामने खाली जगह में कुर्सियां फेंकने लगे ताकि अंदरुनी हिस्से में जगह बन पाए जबकि यह जगह महिला समर्थकों के लिए निर्धारित थी।

इस हो-हल्ला के बाद मोदी ने अचानक यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि उन्हें दूसरी रैली में जाना है। पुलिस अधिकारी के अनुसार भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान कई महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गये। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Previous articleलोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका: पूर्व विधायक ने छोड़ा JDU का साथ, कांग्रेस में होंगे शामिल
Next articleकॉमेडियन अली असगर का छलका दर्द, कहा- मैं अब महिला किरदार निभा कर ऊब गया हूं क्योंकि….