जिस रेलवे स्टेशन पर PM मोदी ने बेची थी चाय, उस स्टेशन के आए ‘अच्छे दिन’

0

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी अक्सर कहा करते थे कि बचपन में वह पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। लेकिन अब वो देश के प्रधानमंत्री बन चुके है और अब उस रेलवे स्टेशन के अच्छे दिन आ गए है। बता दें कि, वडनगर मोदी का जन्म स्थान भी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को बताया है कि गुजरात मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं। वडनगर रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी अपने बचपन के दिनों में चाय बेचा करते थे। रेल राज्यमंत्री इन्लैंड कन्टेनर डीपो (आइसीडी) का उद्घाटन करने के लिए साचना गांव आए हुए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, परियोजना के बारे में अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश कुमार ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मेहसाणा जिले में वडनगर और इससे साथ लगते जगहों के विकास पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।

Previous articleMan With 20 Pistols Arrested In Delhi In Illegal Weapons Racket Bust
Next articleIndia-born doctor and wife arrested in US genital mutilation probe