पीएम मोदी ने बस हादसे में मारे गए बच्चों की मौत पर शोक प्रकट किया

0

एटा में हुए भीषण बस हादसे में मारे गए 25 बच्चों की मौत के प्रति पीएम मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने हादसे के कुछ देर बाद ही ट्वीट कर अपनी संवेदनाए बच्चों के प्रति प्रकट की।

उत्तर प्रदेश के एटा में अलीगंज के पास असदपुर गांव में गुरुवार को बालू से भरे ट्रक और स्‍कूल बस की टक्‍कर में 25 बच्चों की मौत हो गई व इसमें 35 से ज्‍यादा बच्‍चे जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि छुट्टी के आदेश के बाद भी स्‍कूल खुला था।

इस भीषण हादसे में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुई इस दुखद दुर्घटना से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के दर्द को साझा करता हूं व मैं इन बच्चों के लिए प्रार्थना करता हूं एवं दुर्घटना में घायल बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

आपको बता दे कि हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Previous articleखादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर पर पीएम मोदी के फोटो पर नाराज़गी जताने वाले कर्मचारियों को भारी पड़ा विरोध
Next article“Mountain of a mole hill! Could you please wait for my turn to speak?”