पीएम मोदी ने लांघी भाषा की मर्यादा? राहुल गांधी के दादा-दादी और नाना-नानी तक को भी नहीं बख्शा

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (16 नवंबर) को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। लेकिन इस दौरान पीएम मोदी अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते-साधते भाषा की सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए नजर आए। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते-साधते उनके चार पुश्तों तक तुम-तड़ाम करते हुए पहुंच गए।

(PTI File Photo)

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा कि क्या आपके दादा-दादी या नाना-नानी ने छत्तीसगढ़ में पानी का पाइप बिछाया है, जिसे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उखाड़ दिया हो। पीएम ने पूछा, “चार पीढ़ी तक तुम (राहुल गांधी और कांग्रेस) लोग बैठे थे…तुमने क्यों नहीं किया? ये तो जवाब बताओं?”

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ये बताओं कि क्या कहीं पानी की पाइप लाइन आप लगाकर गए थे क्या? आपके (राहुल गांधी) दादा-दादा और नाना-नानी लगाकर गए थे क्या? और रमन सिंह (छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री) ने आकर उखाड़र फेंक दिया क्या? क्यों झूठ फैला रहे हो? क्यों मुर्ख बना रहे हो देश को?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझसे हिसाब मांगने से पहले कांग्रेस को अपने पिछले 40 सालों का हिसाब देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने चार सालों तक राज किया है। पीएम के इस भाषा का सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

 

Previous article“All are cordially invited,” says Arvind Kejriwal after his government helps organise Carnatic musician TM Krishna’s concert in Delhi
Next articleDid Rati Agnihotri’s son leak Kamal Haasan’s daughter’s private photos?