अलीगढ़ में बोले PM मोदी- “ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं”

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और गरीबी हटाना उनका मिशन है। मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी का मिशन है … आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।’

@BJP4India

उन्होंने उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में हुई अवहेलना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘…. इतना बड़ा उत्तर प्रदेश और यहां इतने बड़े शक्तिशाली लोग लेकिन उत्तर प्रदेश का हिन्दुस्तान में जो स्थान बनना चाहिए था, ये यहां की राजनीति ने बनने नहीं दिया … ।’ मोदी ने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘दुनिया में चेन्नई की चर्चा होती है। बेंगलूरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है…. मेरे उत्तर प्रदेश की होनी चाहिए कि नहीं… दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे आकर्षण का केन्द्र बनना चाहिए कि नहीं…।’

इस दौरान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘ये बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि दलित समाज से निकलकर एक सज्जन राष्ट्रपति पद पर हैं। ये बाबासाहेब का संविधान है कि एक चाय वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है।’ उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नहीं बल्कि पूरे देश की सोचता है। ‘आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर सरकार चलाई है।’

सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जो लोग लोकसभा में प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं … जो 40 सीट पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, वो क्या देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।’ उन्होंने तंज कसा, ‘आप कहते हैं कि आतंकवाद हटना चाहिए :लेकिन: महामिलावट वाले कहते हैं कि मोदी हटना चाहिए।’

बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे। देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे। जबकि मतगणना 23 मई को होगी।

Previous articleलोकसभा चुनाव: BJP द्वारा बेटे बृजेंद्र को हिसार से टिकट दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने की इस्‍तीफे की पेशकश
Next articleपति लालू प्रसाद यादव पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ABP न्यूज के एंकर पर भड़कीं राबड़ी देवी, परवरिश पर उठाया सवाल