पीएम मोदी की मदद से कर्नाटक की मुस्लिम छात्रा को MBA के लिए मिला लोन

0

पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर एक मुस्लिम छात्रा को लोन मिला है। कर्नाटक के मांड्या की मुस्लिम 21 साल की छात्रा सारा को एमबीए की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन चाहिए था। उसने बैंक के सामने लोन की गुहार लगाई लेकिन बैंक वाले लोन नहीं दे रहे थे तो उसने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदद मांगी। पीएमओ के आदेश पर छात्रा को बैंक से लोन स्वीकृत कर दिया।

photo- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा के पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने तत्काल एक्शन लेते हुए कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सारा को लोन दिलाने में मदद करने का आदेश दिया। पीएमओ के आदेश पर छात्रा को बैंक ने 1.5 लाख रुपए का लोन स्वीकृत कर दिया। हालांकि सारा का एजुकेशन लोन दूसरे बैंक से मिला है।

बताया जा रहा है कि सारा ने पहले का एजुकेशन लोन चुकता नहीं किया था, इसलिए बैंक ने उसे दोबारा लोन देने से मना कर दिया था। सारा ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके एक खत पर मदद करेंगे, उसे इसका जरा भी अंदाजा नहीं था। छात्रा सारा और उसके पिता ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है।

Previous articleJNU से लापता छात्र नजीब पर फर्जी रिपोर्ट छाप बेनकाब हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार रवि शेखर झा
Next articleNoida Police books man for rape threats to news anchor