राज्यसभा में विपक्ष ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘देखो-देखो हिन्दुस्तान का शेर आया है’

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद गुरुवार को पहली बार राज्यसभा में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।

बीजेपी सदस्यों ने सदन में उनके समर्थन में नारे भी लगाये। हालांकि विपक्ष के कुछ सदस्यों ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘देखो देखो कौन आया है, हिन्दुस्तान का शेर आया है।’

पीटीआई की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री सदन में प्रश्नकाल के दौरान आए। वह करीब 15 मिनट तक सदन में रहे। वह 12 बजकर करीब 10 मिनट पर सदन में आए और 12 बजकर करीब 25 मिनट तक सदन में रहे।

बता दें कि हर गुरुवार को पीएम और उनके कार्यालय से संबंधित प्रश्न सदन में उठाए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि बीजेपी गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा में 325 सीटों पर जीत हासिल हुई है। उत्तराखंड में भी पार्टी को भारी जीत मिली है।

Previous articleगोवा: कांग्रेस के असंतुष्‍ट विधायक विश्‍वजीत राणे ने पार्टी से दिया इस्‍तीफा
Next articleSP may continue alliance with Cong in 2019 polls: Naresh Agrawal