आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच चल रही तनातनी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार पर न्यायपालिका में हस्तक्षेप के आरोप लग रहे हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार अपने लोगों से हाई कोर्ट भरना चाहती है। वह ऐसे लोगों को जज बनाना चाहती है, जो उनके लिए फिट हो। लेकिन, कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इसी बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी(आप) के नेता आशुतोष के एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘प्रधानमंत्री न्यायपालिका के साथ उसी तरह व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह दिल्ली सरकार के साथ व्यवहार करते हैं।’
PM is treating judiciary in the same manner as he treats Delhi govt https://t.co/0j0IT73k6J
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 27, 2018
बता दें कि, आशुतोष ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘मोदी ने दिल्ली सरकार के साथ जो किया है, अब वह ठीक न्यायपालिका के साथ वैसा ही कर रहे हैं।’
What Modi did with Delhi Government, now he is doing with Judiciary.
— ashutosh (@ashutosh83B) April 27, 2018
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से न्यायपालिका से जुड़े कई मुद्दों पर विपक्षी नेता केंद्र सरकार पर न्यायपालिका के कार्यों में दखलअंदाजी करने का आरोप लगा रहे हैं। मौजूदा समय में उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट में जज नहीं बनाए जाने को लेकर विवाद चल रहा है।