पीएम मोदी की गोवा के पेट्रोल पंपों पर तस्वीर वाली होर्डिंग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन- चुनाव आयोग

0

चुनाव आयोग ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव से गुजरने जा रहे गोवा में पेट्रोल पंपों पर होर्डिंगों और उत्तरखंड में तेल कंपनियों द्वारा जारी प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं और उसने कैबिनेट सचिव से चुनाव के दौरान उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि उसे गोवा में पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली होर्डिंग के बारे में शिकायतंे मिली हैं।

उसने एक हिंदी दैनिक में छपी इस खबर का भी जिक्र किया है कि उत्तराखंड में तेल कंपनियां गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी ग्राहकों को प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले प्रमाणपत्र दे रही हैं।

भाषा की खबर के अनुसार, आयोग ने सिन्हा से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उसके निर्देशांें का अक्षरश: अनुपालन के लिए उसे संबंधित पक्षों के संग्यान में लाया जाए।

पत्र में कहा गया है, यह :उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चार जनवरी को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत जारी: आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग दिशानिर्देश के तहत मान्य नहीं हैं।

Previous articleटाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के CEO बने राजेश गोपीनाथन
Next articleGujarat High Court directs Central Jail to submit report on Babu Bajrangi’s living condition by Monday