ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश

0

ब्राजिल में एक बड़े विमान हादसे की खबर है। यहां ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़‍ियों को लेकर जा रहा एक प्‍लेन कोलंबिया में क्रैश हो गया है।

इसमें 72 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह प्‍लेन ब्राजील से मेडलिन्‍स इंटरनेशन एयरपोर्ट के लिए जा रहा था।

हादसे की वजह विमान में फ्यूल खत्‍म होना बताया जा रहा है, हादसा स्‍थानीय समयानुसार रात 10.30 बजे हुआ है। विमान में टीम के अलावा स्‍टाफ और पत्रकार भी शामिल थे।

Photo courtesy: mirror

एयरपोर्ट ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि विमान ने बोलिविया से उड़ान भरी थी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस प्‍लेन क्रैश में कोई जिंदा बचा है या नहीं।

यह खिलाड़ी चेपेकोन्‍से की फुटबॉल टीम के थे जो ब्राजील की है। यह टीम बुधवार को एटलिटिको नेसिओनेल के खिलाफ कोपा सुडामेरिका का फायनल मैच खेलने वाली थी।

 

Previous articleNo tickets promised to those who have joined from other parties: BJP
Next articleभारत के बैंकों में इस्लामिक विंडो खोलने से खाड़ी देशों से आएगा हजारों अरब डॉलर का निवेश : आईसीआईएफ