पीएम मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी से करने वाली किताब को लेकर BJP नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज

0

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना करके कथित रुप से लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए रविवार को दिल्ली भाजपा के नेता जय भगवान गोयल के खिलाफ नागपुर के थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मोदी
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

भाजपा नेता जय भगवान गोयल की इस पुस्तक का शीर्षक है, ‘आज के शिवाजी- नरेन्द्र मोदी।’ समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोदी की तुलना शिवाजी से करके लेखक ने छत्रपति का अपमान किया है। इस पुस्तक को लेकर उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार और भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने रविवार को गोयल की कटु आलोचना की।

इस पुस्तक को दिल्ली बीजेपी के नेता जयभगवान गोयल ने लिखा है। रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में धार्मिक, सांस्कृतिक सम्मलेन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में इस किताब का विमोचन किया गया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

शिवसेना सांसद संजय रावत ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘शाबाश भाजपा’’। उन्होंने कहा कि गोयल पहले भी दिल्ली में महाराष्ट्र सदन पर हमला कर चुके हैं और महाराष्ट्र तथा मराठी भाषी लोगों को गालियां दे चुके हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य छत्रपति सम्भाजी राजे ने पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Previous articleदिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP के कैंपेन सॉन्ग पर मनोज तिवारी का डांस दिखाने पर भड़की BJP ने भेजा मानहानि नोटिस, मांगा 500 करोड़ का हर्जाना
Next articleहरियाणा: गेस्ट हाउस में चल रहे सैक्स रैकेट का भांडाफोड़, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार