जानिए क्यों: ‘पिंक’ के बाद डरी हुई हैं तापसी पन्नू

0

फिल्म ‘पिंक’ में अपने अभिनय को लेकर तारीफ पा रही अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म की सफलता के बाद से अपने किरदार को लेकर वह और भी ज्यादा सचेत हो गई हैं. उन्हें थोड़ा डर भी है क्योंकि वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती हैं।

Photo: Desi Martini

भाषा की खबर के अनुसार, तापसी ने बताया, ‘‘फिल्म ‘बेबी’ में अपनी बीस मिनट की भूमिका के लिए मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली . इसकी वजह से मुझे और भी कई फिल्में मिल गई जिनमें अगले साल आप मुझे देख सकेंगे . लेकिन ‘पिंक’ के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया किसी और ही स्तर पर पहुंच गई . मैं उन उम्मीदों को पूरा करना चाहती हूं .’’ 29 वर्षीय अभिनेत्री तापसी ने कहा कि किसी भी कलाकार को अपने करियर में ‘पिंक’ जैसी फिल्म एक बार ही मिलती है।

ऐसी खबरें हैं कि तापसी ‘पिंक’ के तेलगु संस्क्करण में भी काम करेंगी . वह नीरज पांडे की अगली फिल्म ‘‘नाम शबाना’’ में भी हैं . इसे ‘‘बेबी’’ के आगे की कहानी बताया जा रहा है . इसमें अक्षय कुमार मेहमान भूमिका में होंगे।

Previous articleIndia has highest number of people living below poverty line: World Bank
Next articlePak cinema hall owners temporarily halt screening Indian films