कंधार जाने वाले विमान के पायलट ने ‘गलती’ से दबा दिया ‘हाईजैक’ का बटन, मचा हड़कंप

0

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से कंधार जाने वाली अफगान फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि इसे हाइजैक कर लिया गया है। हालांकि, बाद में यह सूचना गलत पाई गई। मामला एरियाना अफगान एयरलाइन्स का है।

(Representative image TOI)दरअसल, कंधार जा रहे एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय ‘गलती’ से ‘हाइजैक बटन’ दबा दिया। इस बटन के दबते ही सिग्नल चले जाते हैं। बटन दबते ही सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया।

पायलट से यह गलती उड़ान भरने से पहले विमान को टैक्सी कर रनवे पर लाने के दौरान हुई। समाचार एजेंसी पीटीआई को सूत्रों ने जानकारी दी कि ‘संतोषजनक’ जांच के बाद एरियाना अफगान एयरलाइंस की इस उड़ान को रवाना किया गया। इसमें लगभग दो घंटे की देरी हुई। हालांकि इस बारे में तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि हाइजैक का बटन दबाए जाने से सभी एजेंसियां सकते में आ गई।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के आंतक रोधी बल समेत सभी अन्य एजेंसियां क्रियाशील हो गईं। उन्होंने कहा कि एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने हालात पर तुरंत प्रतिक्रिया की और विमान को चारों ओर से घेर लिया। इससे यात्रियों के बीच भय का माहौल बना रहा। लगभग दो घंटे की कड़ी जांच के बाद ही इसे उड़ान भरने की अनुमति दी गई। यह उड़ान एफजी 312 दिल्ली से कांधार साढ़े तीन बजे भरी जानी थी।

Previous articleओडिशाः विवाहित महिला ने अतिरिक्त वैवाहिक संबंध को लेकर शख्स का काट दिया प्राइवेट पार्ट, गिरफ्तार
Next articleCVC’s probe against Alok Verma may cause embarrassment for government as ‘nothing substantial’ found